सीधी। नगर पालिका के विकास को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका में स्वच्छता सहित हर वार्डों में नाली एवं सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा ने कहा कि नगर पालिका का विकास ही मेरी प्राथमिकता है। पार्षदों सहित उपाध्यक्ष एवं कर्मचारियों तथा सीएमओ के माध्यम से हम नगर के विकास के लिए कटिबद्ध हैं।
नपा अध्यक्ष काजल वर्मा ने कहा कि महिलाएं खुद आत्मनिर्भर बनें, अपने अधिकारों को समझें तभी उनका जीवन साकार होगा। हम प्रयास करेंगे कि नपा के हर वार्डों में जहां भी समस्याएं हैं पार्षदों से मिलकर उन समस्याओं का निदान करेंगे।
उन्होने कहा कि कई योजनाओं के काम शुरू हैं, बीच में आचार संहिता की वजह से कुछ काम अधूरे थे, अब वो भी पूरे किए जा रहे हैं।
नल जल योजना को लेकर उन्होंने बताया कि 28 करोड़ का बजट है। दो पार्टों में काम होना है। इसमें 13 करोड़ का काम शुरू हो गया है, शेष अन्य का कार्य भी शुरू कराया जाएगा।