सिंगरौली। सिंगरौली में बैगा परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट व दहशत फैलाने के आरोप में पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने रविवार को सरई थाने के बरका चौकी में तैनात सहा. उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
एक दिन पहले ही सहा. उपनिरीक्षक के खिलाफ ग्रामीणो ने पुलिस अधीक्षक पहुंचकर शिकायत की थी।
बरका चौकी में पदस्थ सहा. उपनिरीक्षक रामजी पांडे पर एक बैगा जाति के युवक के साथ मारपीट करने का आरोप है। पीड़ित की आंखों पर गंभीर चोट आई थी, जिसका मेडिकल परीक्षण भी अति. पुलिस अधीक्षक के माध्यम से कराया गया।
शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि सहा. उपनिरीक्षक न सिर्फ पीड़ित बैगा परिवार के साथ बल्कि अन्य ग्रामीण और महिलाओं के साथ भी मारपीट करता है। शिकायत के आधार पर जांच सही पाई गई। इसके बाद रामजी पांडे को निलंबित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक पीड़ित का क्षेत्र में शुक्रवार को झगड़ा हुआ था, जिसकी शिकायत लेकर वह बरका चौकी गया था। जहां रामजी पांडे उसे एक मोबाइल नंबर दिया और कहा कि अगर आगे लड़ाई हो तो कॉल कर देना। पीड़ित जब यह नंबर लगाया तो ये गलत निकला। इस पर पीड़ित ने रामजी पांडे के पास चौकी कहा अपने गलत नंबर दिया है। इससे भड़के रामजी पांडे ने उसकी धुनाई कर दी।
इसके पहले भी रामजी पांडे पर 31 मार्च 2024 को खुटार चौकी में रहते हुए कई गंभीर आरोप लगे थे। रामजी पांडे खुटार चौकी पर रहते हुए अपना सरकारी पिस्टल निकाकर लोगों को धमकाते हुए दिखे थे, जिसकी वजह से उन्हें पहले भी सजा मिल चुकी है। उन्हें लाइन अटैच किया गया था।
अति. पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा ने बताया कि सहा. उपनिरीक्षक पर कई आवेदकों द्वारा मारपीट की शिकायत की गई थी। जांच के उपरांत मामला सही पाए जाने पर सहा. उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।