सीधी। कुसमी मार्ग मे कोडार मोड के पास बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। गनीमत रही कि गाड़ी में सवार चालक और उसकी पत्नी दोनो सुरक्षित बताये जा रहे है।
क्षेत्रीय लोगो ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को बोलेरो वाहन में चालक अपनी पत्नी सहित अपने घर से सीधी मार्ग मे करीब पांच किलोमीटर दूर ही निकले थे कि अचानक मोड के पास बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई और चकनाचूर हो गई।
लोगो ने यह भी बताया कि हप्तेभर पहले यह गाडी सीधी के फोरलाइन प्राइवेट लिमिटेड एजेन्सी से खरीदी गई थी। नई गाडी होने से गाडी नम्बर गाडी मे नही लिखा गया है। गाडी की हालत देख लोगो ने कहा कि बडा हादसा होते होते टल गया।