राम नाम लिखे चांदी के बेल पत्र से हुआ बाबा महाकाल का श्रृंगार, भस्म आरती में भक्तों ने किए महाकाल के दर्शन

उज्जैन। बाबा महाकाल के दरबार में सोमवार को कालों के काल बाबा महाकाल भस्म आरती के दौरान भस्म रमाकर श्रृंगारित हुए। इस दौरान उन्होंने चांदी के बेलपत्र और त्रिपुंड लगाकर हजारों श्रद्धालुओं को दर्शन दिए।
श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि में सोमवार सुबह 4 बजे हुई भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक कर आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पं. महेश शर्मा ने बताया कि चैत्र कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि पर सोमवार को बाबा महाकाल सुबह 4 बजे जागे। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा लेकर मंदिर के पट खोले गए। उसके बाद सबसे पहले भगवान को ठंडे जल से स्नान करवाकर दूध, दही, शहद, शक्कर, घी आदि पंचामृत से स्नान कराया गया और प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया।
पंचामृत पूजन के बाद भगवान महाकाल का आकर्षक स्वरूप में श्रृंगार किया गया।
भक्तों ने बाबा महाकाल की भक्ति में लीन होकर इस श्रृंगार के दर्शन किए और जय श्री महाकाल का उद्घोष करने लगे। उसके बाद बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म रमाई गई और फिर कपूर आरती की गई।

 

Next Post

आलोट के विधायक चिंतामणि मालवीय को भाजपा ने दिया शोकाज नोटिस, कांग्रेस विधायकों से सांठगांठ और अनुशासनहीनता के आरोप

भोपाल। रतलाम जिले के आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस दिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के तरफ से जारी नोटिस में लिखा गया है कि चिंतामणि मालवीय के ताजा बयानों और कृत्यों की वजह से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है। चिंतामणि मालवीय को सात […]