भोपाल। रतलाम जिले के आलोट विधायक चिंतामणि मालवीय को भाजपा ने कारण बताओ नोटिस दिया है। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के तरफ से जारी नोटिस में लिखा गया है कि चिंतामणि मालवीय के ताजा बयानों और कृत्यों की वजह से पार्टी की प्रतिष्ठा प्रभावित हो रही है।
चिंतामणि मालवीय को सात दिन में जवाब देने के लिए कहा गया है। विधायक चिंतामणि मालवीय पर पार्टी को नुकसान पहुंचाने, कांग्रेस विधायकों से सांठगांठ, महाकाल मंदिर में पुलिस से गालीगलौच करने जैसे तमाम संगीन आरोप लगे हैं।
इधर, विधायक ने कहा कि नोटिस के विषय पर तथ्यात्मक जवाब दूंगा, अपने बयान पर कायम हूं।
विधायक के इस पूरे कृत्य से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अवगत कराया था।
जेपी नड्डा के निर्देश के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने नोटिस जारी कर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही कहा है कि क्यों न आपके विरुद्ध अनुशासनहीनता की कार्रवाई की जाए।
डॉ. चिंतामणि मालवीय से चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है, जब मिलेगा तब देखेंगे।
बता दे कि विधायक चिंतामणि मालवीय ने 21 मार्च को एक्स पर पोस्ट कर लिखा था कि विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उन्होंने उज्जैन सिंहस्थ क्षेत्र में स्थायी निर्माण, किसानों की भूमि के स्थायी अधिग्रहण और कॉलोनाइजरों व भूमाफियाओं की साजिश का मुद्दा उठाया था।
उन्होंने किसानों की भूमि का स्थाई अधिग्रहण, व सिंहस्थ मेला क्षेत्र में स्थाई निर्माण पर जनता की आवाज से सरकार को अवगत करवाया था।
ड. चिंतामणि मालवीय की मजबूत आवाज से किसानों में उत्साह देखा गया, उनके उज्जैन आगमन पर किसान आंदोलन समिति ने भव्य स्वागत किया और आभार व्यक्त किया गया था।