21 व 22 अगस्त को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में पीजी के लिए होगी काउंसिलिंग

इंदौर। शहर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभिन्न अध्ययनशालाओं से संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की रिक्त सीटों को लेकर दूसरे चरण की काउंसिलिंग होगी।
अगले सप्ताह प्रवेश प्रक्रिया रखी गई है, जिसमें सिर्फ एमबीए पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों को दाखिला दिए जाएगा।
आईएमएस, आईआईपीएस, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, सामाजिक विज्ञान, ईएमआरसी, कम्प्युटर साइंस, पत्रकारिता विभाग के 17 पाठ्यक्रम की 538 सीटें है। एमबीए एचआर, फारेन ट्रेंड, टूरिज्म, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में सामान्य श्रेणी की सीटें खाली हैं। दूसरे चरण की काउंसिलिंग को लेकर पंजीयन की प्रक्रिया खत्म हो गई है।
21 से 22 अगस्त के बीच काउंसिलिंग रखी है। विश्वविद्यालय के अधिकारियों के मुताबिक काउंसिलिंग के लिए विद्यार्थियों की मेरिट और रैंक वेबसाइट पर अपलोड कर दी। वैसे आवश्यकता पड़ने पर काउंसिलिंग के लिए अतिरिक्त दिन भी रखा है।

 

Next Post

निकाय अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अब तीन वर्ष के पहले नहीं लाया जा सकेगा अविश्वास प्रस्ताव, अध्यादेश माध्यम से नगर पालिका अधिनियम में संशोधन की तैयारी

भोपाल। प्रदेश में अब नगर पालिका व नगर परिषद के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के खिलाफ तीन वर्ष के पहले अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकेगा। अविश्वास प्रस्ताव लाने की अवधि बढ़ाने पर दोनों प्रमुख दलों भाजपा व कांग्रेस में सहमति बनने के बाद नगरीय विकास एवं आवास विभाग ने तैयारी कर ली […]