अधारताल औद्योगिक क्षेत्र में फटा बम, ब्लास्ट में मजदूर की मौत

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। अधारताल थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र में बम विस्फोट हो जाने से पुलिस सकते में आ गई है।
जानकारी के मुताबिक आधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में गुरुवार दोपहर कबाड़ गोदाम में ब्लास्ट से कर्मचारी की मौत हो गई।
बताया गया कि कबाड़ रायपुर के एक ठेकेदार से खरीदा गया था। इसमें पेटी में आर्मी के डिफ्यूज बम थे। कर्मचारी पेटी को एक स्थान से उठाकर दूसरे स्थान पर रख रहा था कि इसी दौरान धमाका हो गया।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि गोदाम मालिक कपिल जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। शुरुआती पूछताछ में उसका कहना है कि बुधवार को ही कबाड़ रायपुर से ट्रक में भरकर लाया गया था। बम स्क्वायड ने घटनास्थल की जांच की है।
पुलिस अब रायपुर के ठेकेदार से भी संपर्क कर रही है। यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि पेटी कॉन्ट्रैक्ट में आखिर कैसे आर्मी के डिफ्यूज बमों को बेचा जा रहा है।
फिलहाल गोदाम को सील कर दिया गया है। जबलपुर स्थित सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है।
बताया गया कि जिस समय ये हादसा हुआ बाकी के कर्मचारी गोदाम के बाहर चाय पीने के लिए गए थे। कर्मचारी राजा चौधरी कबाड़ से भरी पेटी को एक स्थान से दूसरे स्थान रख रहा था, तभी ब्लास्ट हुआ। धमाके की आवाज सुनकर दूसरे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और गोदाम मालिक को फोन कर सूचना दी। घायल हालत में राजा चौधरी को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक राजा चौधरी के भाई राहुल चौधरी ने बताया कि एक हफ्ते पहले ही राजा ने गोदाम में काम करना शुरू किया था। परिवार में दो भाई और तीन बहन हैं। पिता शासकीय नौकरी में हैं। लेकिन, बीमार रहने के कारण अक्सर ड्यूटी पर नहीं जा पाते। घटना के दो घंटे बाद हमें सूचना दी गई। इसकी जांच होनी चाहिए।
उधर, एक और बात सामने आ रही है कि कपिल, शमीम कबाड़ी की तरह आयुध निर्माण खमरिया से कबाड़ खरीदता है। पुलिस ब्लास्ट की जांच कर रही है। पता किया जा रहा है कि आयुध निर्माण से कबाड़ के बम खरीदने में कहीं शमीम कबाड़ी से कपिल जैन का कोई कनेक्शन तो नहीं है।

 

Next Post

14 लोगों ने की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म, खजराना गणेश मंदिर में हुआ शुद्धिकरण

इंदौर। शहर में एक बार फिर 14 लोगों ने घर वापसी करते हुए सनातन धर्म को अपनाया। शहर के खजराना में पहले शुद्धिकरण के लिए पूजन हुआ। इसके बाद सभी ने खजराना गणेश मंदिर में पूजा अर्चना की। घर वापसी के बाद सभी को नए नाम भी मिले। बता दे […]