राष्ट्रपति गर्भगृह से करेंगी महाकाल के दर्शन, आम श्रद्धालुओं के दर्शन भी रहेंगे जारी

DR. SUMIT SENDRAM

उज्जैन। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 19 सितंबर को महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में ज्योतिर्लिंग का अभिषेक-पूजन करेंगी। उस वक़्त आम श्रद्धालुओं की दर्शन व्यवस्था कार्तिकेय मंडपम् से निरंतर चालू रहेगी।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति के स्वागत के लिए मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है। परिसर में रेड कारपेट बिछाया जा रहा है। राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल मंगु भाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रहेंगे। उनकी अगवानी में शिव प्रिय वाद्य यंत्र झांझ-डमरू की मंगल ध्वनि भस्मरमैया भक्त मंडल द्वारा प्रस्तुत की जाएगी।
राष्ट्रपति इंदौर रोड स्थित रुद्राक्ष होटल में आयोजित स्वच्छताकर्मियों के सम्मान समारोह में शामिल होंगी। मंच से पांच स्वच्छताकर्मियों का सम्मान करेंगी। 735 करोड़ रुपये से बनने वाले उज्जैन-इंदौर सिक्सलेन मार्ग का भूमिपूजन करेंगी। प्रोटोकाल के अनुरूप हेलीपेड से लेकर मार्ग, सर्किट हाउस, मंदिर, होटल पर सुरक्षा एवं सत्कार के विशेष बंदोबस्त किए जा रहे हैं।

 

Next Post

गायत्री शक्तिपीठो पर पितृ पक्ष पर श्राद्ध तर्पण एवं पिंडदान का होगा आयोजन

जबलपुर। गायत्री शक्तिपीठ जबलपुर के मीडिया प्रभारी मनोज सेन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि भारतीय संस्कृति में यह मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष के दिनों में हमारे पितर धरती पर आते हैं और हमारे द्वारा उनको याद किया जाता है। जिससे वह संतुष्ट एवं प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद […]