गिरमिट गैंग पुलिस की गिरफ्त में, गैंग से पुलिस ने साढ़े 7 लाख के जेवर किये जब्त

DR. SUMIT SENDRAM

हरदा। गिरमिट गैंग को गिरफ्तार कर साढ़े सात लाख रुपये के गहने हरदा पुलिस ने जब्त किए हैं।
गैंग के गिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी खंडवा और नर्मदापुरम जिले के रहने वाले हैं। वही गिरोह के 4 आरोपी फरार हैं।
बता दे कि जिले के सिराली और छीपाबड़ थाना क्षेत्र में इस गिरोह ने दो दर्जन चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। इनमें से 12 चोरियों का पुलिस ने शनिवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि गिरमिट गैंग का सरगना राजेंद्र उर्फ फुटीम पिता जगदीश पारधी (28) निवासी धावड़ाघाट थाना शिवपुर सहित विनोद पिता मंसाराम राठौर (40) निवासी नांदियाखेड़ा थाना किल्लौद जिला खंडवा, अरुण पिता मंसाराम राठौर (32) निवासी धावड़ाघाट थाना शिवपुर जिला नर्मदापुरम, रामजीवन पिता कालीचरण चौहान (29) निवासी कुक्षी थाना किल्लौद एवं रामविलास पिता ठाकुरलाल राठौर (52) निवासी नांदियाखेड़ा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसी माह की 21 तारीख की रात गहाल गांव के सरकारी स्कूल के पास उक्त आरोपी डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किए गए थे। उनके पास से देशी कट्टा, लकड़ी के दरवाजे में छेद करने वाली गिरमिट, टॉमी, सब्बल, पिंचिस, रस्सी आदि सामग्री बरामद की गई थी।
सिराली क्षेत्र के जात्राखेड़ी, भगवानपुर, महेंद्रगांव, दीपगांव कलां, नहाली, रोलगांव में चोरी की लगातार बड़ी घटनाएं हो रही थीं। सभी चोरी की घटनाओं में घरों के लकड़ी के दरवाजों में गिरमिट से छेद करके दरवाजा खोलकर सामग्री चुराई जा रही थी। इसी तरह की घटना छीपाबड़ थाने के गांव में भी हो रही थी।
पत्रकारवार्ता मे पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने बताया कि पांचों आरोपियो को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा। उनकी रिमांड की मांग की जाएगी, ताकि अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर उनके साथियों को गिरफ्तार किया जा सके।
सिराली थाना प्रभारी निकिता विल्सन ने बताया कि गिरमिट गैंग के सदस्य चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले संबंधित गांव में अपना टारगेट निर्धारित करते थे। गांव में सामग्री बेचने के बहाने घर-घर जाते थे। जिस घर में चोरी की घटना को अंजाम देना होता, उसकी अच्छी तरह से रैकी की जाती थी। गैंग के निशाने पर धनाढ्य किसान रहते थे। चोरी की घटना को अंजाम देकर आरोपित अपने-अपने गांव लौट जाते थे।

 

Next Post

यात्री बस पलटने से चार की मौत, 20 घायल, जेसीबी की मदद से बस को सीधा कर फंसे लोगों को निकाला गया बाहर

खरगोन। जिले में शनिवार को यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे में एक बच्चे सहित तीन महिलाओं की मौके पर मौत हो गई। वही, 18 यात्री घायल हुए हैं। हादसा खरगोन जिला मुख्यालय से 42 किलोमीटर दूर बड़वानी जिले से लगे जिरातपुरा फाटे पर हुआ। […]