बदमाशों पर एक रुपये का रखा ईनाम, इंदौर पुलिस ने पूरे शहर में लगवाए पोस्टर

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए इंदौर पुलिस ने दो बदमाशों की गिरफ्तारी पर एक-एक रुपये का ईनाम रखा है।
पुलिस ने बदमाशों के फोटो सहित पोस्टर छपवा कर घर और पूरे क्षेत्र में चिपका दिए है।
दोनों अपराधियों पर कईं प्रकरण दर्ज है और गवाहों को धमकाने के मामले में फरार चल रहे है।
डीसीपी (जोन-1) विनोद कुमार मीना के मुताबिक आरोपी तबरेज उर्फ गबरू निवासी जुना रिसाला और सौरभ उर्फ बिट्टू गौड़ निवासी कृष्णबाग कॉलोनी है। तबरेज सदर बाजार थाना क्षेत्र से फरार है। उसने कुछ दिनों पूर्व समीउद्दीन पर हमला कर दिया था। आरोपी गवाह को धमका रहा था। समझौता न करने पर गबरू ने फरियादी पर हमला कर दिया।
पुलिस ने उसकी हिस्ट्री बनाई और ईनाम प्रतिवेदन तैयार कर डीसीपी को भेजा।
शुक्रवार को तबरेज की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर दिया। आरोपी सौरभ मल्हारगंज थाना से फरार चल रहा है। चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपी सौरभ के खिलाफ भी पांच आपराधिक मुकदमें है। सौरभ भी हत्या के मामले में गवाह को धमका रहा था।
डीसीपी के मुताबिक आरोपी आमजन में दहशत फैलाते है। एक रुपया का ईनाम घोषित कर यह बताया जा रहा है कि अपराधी कानून के सामने बौना है।

 

Next Post

लारेंस विश्नोई गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाशों से पुलिस ने किया तीन पिस्टल जब्त

इंदौर। गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के गैंग के तीन बदमाशों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह, आदेश चौधरी एवं दीपक सिंह रावत को पकड़ा है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल जब्त किया है। भूपेंद्र सिंह पर बिहार पुलिस द्वारा पचास हजार रुपए […]