लारेंस विश्नोई गैंग के तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बदमाशों से पुलिस ने किया तीन पिस्टल जब्त

DR. SUMIT SENDRAM

इंदौर। गैंगस्टर लारेंस विश्नोई के गैंग के तीन बदमाशों को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने भूपेंद्र सिंह, आदेश चौधरी एवं दीपक सिंह रावत को पकड़ा है। इन बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने तीन पिस्टल जब्त किया है। भूपेंद्र सिंह पर बिहार पुलिस द्वारा पचास हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।
जानकारी के मुताबिक शराब से भरे के ट्रक को हाइजैक करने के लिए बदमाश आए हुए थे। पुलिस की गिरफ्त मे आए भूपेंद्र सिंह पंजाब में लॉरेंस विश्नोई के साथ एक ही जेल में बंद था। वह लॉरेंस की ही सेल में था, जिसके कारण दोनों की जानपहचान हुई। आरोपी भूपेंद्र पर पंजाब और बिहार में पिस्टल की तस्करी के आरोप में मामला दर्ज हैं।
वही, गैंगस्टर लारेंस विश्नोई वर्तमान में साबरमती जेल में बंद है। जबकि, उसके गैंग के अन्य बदमाशों की तलाश जारी है।
पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद इन बदमाशों को गिरफ्तार कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, ताकि गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों का पता चल सके।

 

Next Post

बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत, परिवार और गांव में शोक की लहर

उमरिया। शनिवार दोपहर उल्टी पड़ी नाव पर से फिसलकर बाण सागर डैम में गिरे दो मासूमों की मौत हो गई। रविवाद की सुबह दोनाें बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चों में मझोखर के रहने […]