साइबर ठगों ने महिला बैंककर्मी को फसाया डिजिटल अरेस्ट के जाल में, पुलिस ने ठगी से बचाया महिला को, शिकायत की गई दर्ज

भोपाल। प्रदेश के राजधानी भोपाल की एक महिला बैंककर्मी को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर ठगी का प्रयास किया गया। ठग के फोन से घबराई महिला ने खुद को कमरे में बंद कर वीडियो कॉल पर बातचीत शुरू कि तो परिजनों को शंका हुई। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंककर्मी को डिजिटल अरेस्ट से मुक्त कर साइबर ठगी से बचाया। जिसके बाद महिला बैंक कर्मी ने कोलार थाने में ठगों की शिकायत की है।
जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय प्रणाली थूल कोलार के दानिश कुंज में अपने परिवार के साथ रहती हैं। वह बैंक ऑफ इंडिया में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं।
प्रणाली की सास संगीता ने बताया कि रविवार को वे दोनों घर में अकेली थीं। दोपहर 12:40 बजे प्राणाली को फोन आया, फोन करने वाले ने खुद को एसबीआई बैंक का प्रतिनिधि बताया। उसने कहा कि आपके खाते से दो करोड़ 56 लाख रुपये का अवैध लेनदेन हुआ है। इसकी जांच मुंबई क्राइम ब्रांच पुलिस कर रही है। एक ठग का फोन कटा तो उनके मोबाइल पर तुरंत दूसरे ठग का वीडियो काल आया। तब तक प्रणाली ने दूसरे कमरे में जाकर दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। दूसरे ठग ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। वह वर्दी में था वीडियो कॉल पर नजर आया जैसे कि सच में वह किसी पुलिस ऑफिस में ही बैठा था। इसके बाद उन्होंने पूछताछ शुरू की। करीब 40 मिनट की बात के बाद प्रणाली ने अपना आधार कार्ड ठगों को दिखा दिया था और उसके नंबर भी बता दिए थे, ठगों ने बैंक डिटेल भी मांगी थी।
संगीता ने बताया कि काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बावजूद प्रणाली ने नहीं सुना तो खिड़की से झांका तो वह वीडियो कॉल पर बात करते हुए परेशान दिख रही थी। इसके बाद मैंने अपने पड़ोसियों और कोलार पुलिस थाने को सूचना दी।
कोलार थाने के प्रधान आरक्षक कैलाश जाट, आरक्षक बलराम कुर्मी और अजय झारिया ने महिला का रेस्क्यू किया।
प्रधान आरक्षक कैलाश जाट ने बताया कि प्रणाली हमें देखकर कन्फ्यूज हो गई थीं। उन्हें लग रहा था कि जिनसे वह फोन पर बात कर रही हैं, वही असली पुलिस है। खिड़की से झांककर हमने बताया कि वह नकली पुलिस है, इसके बाद उन्होंने फोन काटा और दरवाजा खोला।

 

Next Post

सदर के गैरिसन मैदान में शव मिलने से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

जबलपुर। शहर के कैंट थानांतर्गत सदर के ग़ैरीसन मैदान के बीचोबीच एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी मच गई। वही सूचना पर पहुचीं पुलिस के द्वारा शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजकर मर्ग जांच में लिया गया गया […]