मनीष सिंह बने जनसंपर्क आयुक्‍त

भोपाल। इस चुनावी साल में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है।
इसी क्रम में बुधवार को चार आइएएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया।
इस फेरबदल के अनुसार अब मनीष सिंह नए जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए हैं। उन्हें मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।
वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सचिव विवेक कुमार पोरवाल को जनसंपर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। प्रमुख सचिव जनसंपर्क राघवेंद्र सिंह अब खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव होंगे। उनके कार्यभार ग्रहण करने पर खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव इस अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे, वह अब प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी रहेंगे।
इसके अलावा नवनीत मोहन कोठारी को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम में प्रबंध संचालक का दायित्‍व सौंपा गया है। कोठारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे हैं और पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत थे |

 

Next Post

द केरला स्टोरी फ़िल्म के टैक्स फ्री आदेश को राज्य शासन ने किया निरस्त

भोपाल। लव जिहाद और आतंकवाद के घिनौने सच को दर्शाती यथार्थवादी फिल्‍म ‘द केरला स्‍टोरी’ अब प्रदेश में टैक्‍स-फ्री नहीं होगी। राज्‍य शासन के वाणिज्‍यिक कर विभाग ने इस फिल्‍म को टैक्‍स-फ्री करने के आदेश को निरस्‍त कर दिया है। गौरतलब है कि चार दिन पहले ही मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह […]