रेस्क्यू कर उपद्रवी बंदर को बेहोश कर पकड़ा, दस दिनों में बारह लोगों को किया था घायल

DR. SUMIT SENDRAM

देवास। जिले के कन्नौद नगर में पिछले 10 दिनों में लगभग 12 लोगों पर अचानक हमला कर घायल करने वाले बंदर को इंदौर से आए वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने बंदूक के माध्यम से बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर कई घंटे के प्रयास के बाद मुश्किल से पकड़ा।
इसके बाद पहले तो स्थानीय वन अमले द्वारा पिंजरे के माध्यम से उक्त वानर को पकड़ने का प्रयास किए जाते रहे, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो फिर इसे पकड़ने के लिए वन विभाग की रालामंडल अभयारण्य सेंचुरी की रेस्क्यू टीम के डिप्टी रेंजर शेर सिंह कटारे के नेतृत्व में आई।
टीम द्वारा पूर्व विधायक ब्रजमोहन के घर के पास स्थित पीपल के पेड़ से लगी एक छत से रेस्क्यू कर वानर के बेहोश हो जाने पर जाल के माध्यम से उसे पकड़ा गया। इसके बाद उसे खिवनी अभयारण्य के जंगल में छोड़ गया है।
इस दौरान एसडीओ शंकर लाल यादव, रेंजर सृजन जाधव सहित स्थानीय वन अमला मौजूद रहा।
वानर के पकड़े जाने के बाद नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

 

Next Post

एमएलसी में गंभीर चोट लिखवाने के लिए नर्सिंग ऑफिसर ने मांगी रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी। जिले के बैराड़ में नर्सिंग ऑफीसर को लोकायुक्त ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जानकारी के मुताबिक बैराड़ अस्पताल के नर्सिंग ऑफीसर रघुराज धाकड़ को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। आरोपी एमएलसी में गंभीर चोट लिखवाने […]