दो जनवरी से चारधाम मंदिर में विराट संत सम्मेलन, स्वामी परमानंद सहित साध्वी ऋतंभरा होंगी शामिल

DR. SUMIT SENDRAM

उज्जैन। अखंड आश्रम चारधाम मंदिर में दो से पांच जनवरी तक विराट संत सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
विराट संत सम्मेलन में मुख्य वक्ता साध्वी ऋतंभरा व स्वामी ज्योतिर्मयानंद गिरी महाराज होंगे। अध्यक्षता महामंडलेश्वर परमानंद गिरी महाराज करेंगे।
चार दिवसीय आयोजन में स्थानीय संत-महात्मा भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम संयोजक चारधाम पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद जी महाराज ने बताया कि ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद महाराज की स्मृति में संत सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। दो जनवरी को आश्रम में अभिषेक-पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।

 

Next Post

माधव राष्ट्रीय उद्यान में आज से बाघों को देख सकेंगे पर्यटक

शिवपुरी। नव वर्ष पर्यटन के लिए नई उम्मीदें लेकर आ रहा है। एक जनवरी से माधव राष्ट्रीय उद्यान में भी 27 वर्ष बाद टाइगर टूरिज्म शुरू किया जा रहा है। यहां पर पुनर्स्थापित किए गए तीन बाघों को अब पर्यटक देख सकेंगे। पर्यटक माधव राष्ट्रीय उद्यान में बाघ देखने के […]