यातायात नियमो को लेकर शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय में विद्यार्थियों को दिया गया मार्गदर्शन

डिंडोरी। यातायात जागरूकता के अंतर्गत जिला मुख्यालय के शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय में पुलिस एवं आरटीओ के अधिकारियो के द्वारा विद्यार्थियों को यातायात सम्बन्धी नियमो के बारे में बताया गया।
यातायात थाना प्रभारी गिरवर सिंह उइके ने विद्यार्थियों को वाहन चलाते समय वाहन के दस्तावेज रखने, दो पहिया में हेलमेट एवं चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगा कर वाहन चलाने के सम्बन्ध में जागरूक किया।
कोतवाली थाना प्रभारी अनुराग जामदार ने विद्यार्थियों को बताया कि दो पहिया वाहनों में तीन लोग सवार होकर वाहन न चलाये और ना ही शराब पीकर वाहन चलाये। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से अपील किया कि वे अपने परिवार और पड़ोसियो को भी यातायात नियमो के प्रति जागरूक करे।
इस दौरान शासकीय चंद्रविजय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष बर्मन, आरटीओ कार्यालय के पुष्प कुमार प्रधान, पंकज डहेरिया सहित अन्य महाविद्यालय के छात्र छात्राए मौजूद रहे।

 

Next Post

मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर में विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

जबलपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर मंगलायतन विश्वविद्यालय जबलपुर मे राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई के द्वारा “राष्ट्रीय युवा दिवस” बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया, उसके तत्पश्चात योग एवं व्यायाम की विभिन्न मुद्राओं […]