इंदौर। प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर फिर से प्रारम्भ हो गया है।
उत्तरी भारत से चलने वाली सर्द हवाओं के कारण तापमान गिर रहा है।
पिछले तीन-चार दिनों से चल रही इन हवाओं ने प्रदेश के कई जिलों को कंपकंपा दिया है।
शुक्रवार को कई जिलों में दिनभर तेज हवा चली जिसके कारण तापमान में गिरावट आ गई।
शनिवार सुबह से बादलों ने डेरा डाल रखा है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अभी दो दिन ऐसा ही मौसम बने रहने की संभावना है।
ठंड बढ़ने के साथ कोहरा भी बना हुआ है। इस वजह से इंदौर और भोपाल में फ्लाइट भी लेट हुई हैं।
प्रदेश के अन्य शहरों में कोहरा छाए रहने से शुक्रवार को भोपाल आने-जाने वाली पांच फ्लाइट लेट हो गईं और दो फ्लाइट तो कैंसिल करनी पड़ी।
नागपुर, जोधपुर, लखनऊ से आने वाली तथा इंदौर से सूरत व जोधपुर जाने वाली फ्लाइट एक घंटे से ज्यादा लेट रही।
इंडिगो की जयपुर व जबलपुर की फ्लाइट मौसम ज्यादा खराब होने के कारण कैंसिल कर दी गई।
मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। सीधी, रीवा मऊगंज सतना, पन्ना टीकमगढ़, निवाड़ी, शिवपुरी, भिंड और मुरैना जिलों में कड़ाके की ठंड की चेतावनी जारी की गई है। मऊगंज, सतना और दमोह जिलों में कोहरा रहेगा और सागर, छत्तरपुर और गुना जिलों में पाला पड़ सकता है। वहीं, चंबल संभाग के जिलों सिंगरौली सीधी, रीवा, पन्ना, सागर, छत्तरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर और दतिया जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहेगा।
इसी तरह छतरपुर, ग्वालियर और दतिया जिलों में तीव्र ठंड और छतरपुर, सागर, गुना और दतिया जिलों में शीत लहर की भी चेतावनी चारी की गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक दो से तीन दिन प्रदेश में इसी तरह मौसम रहेगा और फिर बदलेगा। तीन दिन के बाद उत्तरी हवाओं में कमी आएगी जिससे ठंड का जोर कम होगा और तापमान फिर से बढ़ेगा।