प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का भव्य उद्घाटन समारोह सम्पन्न, विद्यार्थी पुस्तक सहायता प्रकोष्ठ का हुआ उद्घाटन

DR. SUMIT SENDRAM

सीधी। उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा 55 उन्नयित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन समारोह गृह मंत्री भारत सरकार के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
राज्यस्तरीय कार्यक्रम का इंदौर से संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी में सजीव प्रसारण देखा एवं सुना गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि आज से संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के नाम से जाना जायेगा। यह जिले के लिए उपलब्धि है।
उन्होने कहा कि उन्होंने भी अपनी शिक्षा संजय गांधी स्मृति शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी से 1972-73 में प्राप्त की है। यह महाविद्यालय दिन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है। बच्चों को संबोधित करते हुए सांसद डाॅ. मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के भविष्य में कुछ बनने एवं बिगड़ने का यही समय है। हमेशा यही प्रयास करें कि महाविद्यालय में जो भी समय दे रहें है, उसका सही उपयोग करें और अपने साथ महाविद्यालय एवं जिले का भी विकास करें। उन्होने कहा कि महाविद्यालय में जो भी संसाधन नहीं है, उसकी उन्नति के लिए और अधिक प्रयास करूंगा। इस महाविद्यालय को प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह एवं मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव को उन्होंने धन्यवाद दिया।
सीधी विधायक रीती पाठक ने कहा कि आज इस बात की खुशी है कि सामान्य महाविद्यालय से प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में उन्नयन होने से ज्यादा सुविधाएं एवं पाठ्यक्रम संचालित है। नई शिक्षा नीति के अनुसार प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में अब संस्कृति को भी प्राथमिकता दी गई है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस महाविद्यालयों को बस की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें बच्चे 1 रूपये में सफर कर सकते है। बस चिन्हित स्थानों पर ही रूकेगी।

 

Next Post

दक्षिण अफ्रीका से जेब्रा और जिराफ लाने की तैयारी कर रही प्रदेश सरकार, भोपाल के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में बनेगा विशेष बाड़ा

भोपाल। चीतों के बाद अब मध्यप्रदेश सरकार दक्षिण अफ्रीका से जेब्रा और जिराफ की तैयारी में जुटी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की पहल पर कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) फंड का उपयोग कर जिराफ और जेब्रा लाया जायेगा। साथ ही फंड का उपयोग अन्य कार्यों में भी किया जाएगा। पहले […]