युवक के साथ हुई डेढ़ लाख रुपये और बाइक लूट का मामला निकला फर्जी, फाइनेंस कंपनी द्वारा बाइक की गई थी सीज

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। जिले के पनागर थाना अंतर्गत बरोदा में नुनिया निवासी सतीश केवट के साथ हुई बाइक और डेढ़ लाख की लूट का मामला जांच के दौरान फर्जी पाया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पनागर थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह ने बताया कि सतीश केवट ने दो दिन पहले रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह डीजे का सामान लेने डेढ़ लाख रुपये लेकर जबलपुर जा रहा था। बरोदा के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके डेढ़ लाख रुपये एवं बाइक लूटकर फरार हो गए थे।
रिपोर्ट पर पनागर पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज की मदद से बाइक सवार युवकों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ की गई तो उन्होंने ने बताया की सतीश केवट द्वारा बाइक फाइनेंस करवाई गई थी, जिसकी किस्तें वह लंबे समय से नही दे रहा था। कम्पनी के कहने पर सतीश की बाइक जब्त की गई थी। वही, बाइक के अलावा और कुछ नही लिया गया।
मामला सामने आने के बाद पुलिस के द्वारा पुलिस को गुमराह और झूठी रिपोर्ट पर सतीश के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपी की पतासाजी की जा रही है।

 

Next Post

मिलावट करने वालों के साथ कभी नहीं करेंगे व्यापार, इंदौर के सियागंज व्यापारी एसोसिएशन ने की है घोषणा

इंदौर। दि सियागंज होलसेल किराना मर्चेंट एसोसिएशन ने घोषणा किया है कि मिलावट करने वालों की शिकायत करें, हम ऐसे लोगों का बाजार से बहिष्कार करेंगे। थोक बाजार से मिलावट वाला व्यापार करने वालों पर नकेल कसने के लिए यह एसोसिएशन ने पहल की है। एसोसिएशन ने व्यापारियों एवं आमजनों […]