स्मैक तस्कर चढ़ा बेलबाग पुलिस के हत्थे, पुलिस ने ढाई लाख कीमती 26 ग्राम स्मैक किया जब्त

DR. SUMIT SENDRAM

जबलपुर। शहर की बेलबाग पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
बेलबाग पुलिस ने तस्कर के कब्जे से लगभग 26 ग्राम स्मैक जब्त की है। स्मैक की कीमत करीब ढ़ाई लाख रुपए बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक बेलबाग निवासी तस्कर स्कूटी (एक्सेस) में घूमते हुए स्मैक बेचने की फिराक में था, तभी मुखबिर की सूचना पर बेलबाग थाना पुलिस ने घेराबंदी करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। तस्कर का नाम अनिल उर्फ राजा सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला है।
बेलबाग थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि शुक्रवार देर रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अनिल उर्फ राजा सोनकर नाम का व्यक्ति खटीक मोहल्ला दंगल मैदान के पास मादक पदार्थ स्मैक बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई। यहां एक व्यक्ति एक्सेस पर बैठे मिला। जिसे अपना नाम अनिल उर्फ राजा सोनकर बताया। तलाशी के दौरान एक्सेस क्रमांक एमपी 20 जेड 6724 के हैंडल के अंदर दो पुड़िया स्मैक होना पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने घर के अंदर अलमारी में और स्मैक रखे होना बताया। घर के अंदर तलाशी लेने पर अलमारी में भी स्मैक रखी मिली। आरोपी की गाड़ी में मिली दो पुड़िया और अलमारी में मिली स्मैक की एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए तौल करने पर कुल 26 ग्राम स्मैक कीमती लगभग ढाई लाख रूपए की होना पाई गई।

 

Next Post

यूपी के मंत्री के साथ ग्वालियर में हुई बदसलूकी, सुरक्षा कर्मियों के साथ मारपीट, सुरक्षाकर्मी का पिस्टल लूट कर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार

ग्वालियर। शहर में उत्तरप्रदेश के श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री मनोहर लाल मन्नू से बदमाशों के द्वारा बदसलूकी की गई। बदमाशों ने मंत्री के सुरक्षाकर्मी (पीएसओ) सर्वेश सिंह से मारपीट कर अंगूठा काट दिया और उनकी सरकारी पिस्टल लूटकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस ने कुछ ही घंटों में चारों […]