कुठला पुलिस द्वारा बडी मात्रा मे महुआ लाहन किया गया नष्ट

DR. SUMIT SENDRAM

कटनी। अति. पुलिस महानिदेशक जबलपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर द्वारा समय-समय पर कच्ची शराब के ठिकानों पर दबिश देने के लिये निर्देशित किया जाता है।
इसी के पालन में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया तथा नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन मे कुठला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
मुखबिरो से कुठला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि आधारकाप क्षेत्र मे बहुत अधिक मात्रा मे कच्ची महुआ शराब बनाकर विक्रय किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही कुठला पुलिस द्वारा तत्काल मौके मे जाकर दबिश दी गयी। मौके मे कच्ची शराब बनाने मे उपयोग होना वाली लगभग 300 लीटर महुआ लाहन नष्ट किया गया।
थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे के नेतृत्व में की गयी कार्यवाही में उपनिरीक्षक केके सिंह, सहा उपनिरीक्षक तीरथ तेकाम, प्रधान आरक्षक अजय यादव, रामेश्वर सिंह, सुनील पाण्डेय, राहुल मिश्रा, आरक्षक सतेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक मानती प्रजापति की भूमिका रही।

 

Next Post

जल, ज़मीन, जंगल, क़ानून, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिये जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के नेतृत्व में निकाली गयी सत्याग्रह जन आक्रोश रैली

डिंडोरी। आदिवासी किसान बाहुल्य जिला डिण्डौरी में जल-जंगल-जमीन की रक्षा करने एवं शिक्षा चिकित्सा व्ययवस्था दुरूस्त करने के साथ भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही कराने को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रूदेश परस्ते की अगुवाई मे सोमवार को बस स्टैंड मे प्रदर्शन किया ग़या। प्रदर्शन के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद […]