पंजाब से चुराए सोने-चांदी के जेवर बेचने आये आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रतलाम। पंजाब के अलग-अलग शहरों में ताला-चाबी बनाने के बहाने घरों में घुसकर चोरी करने वाले तीन सदस्यीय गिरोह के एक सदस्य पृथ्वी सिंह सिकलीगर (22) निवासी ग्राम बारिया थाना गंधवानी जिला धार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
आरोपी के कब्जे से करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर जब्त किए गए हैं। बताया गया कि आरोपी जेवर बेचने के लिए रतलाम आया था।
पुलिस के अनुसार, सूचना मिली थी कि एक युवक कहीं से चोरी के जेवर लेकर रतलाम आ रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा ने टीम गठित कर आरोपी युवक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे।
पुलिस टीम ने मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर महू रोड बस स्टैंड के पास घेराबंदी कर आरोपी पृथ्वी सिंह सिकलीगर को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 200 ग्राम वजनी सोने व 53 ग्राम वजनी चांदी के जेवर मिले। जेवरों को बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में उसने बताया कि वह साथी तूफान और रोमी सीकलीगर के साथ लुधियाना गया था। वे फेरी लगाकर तालों की चाबी बनाने का बहाना बनाकर घर में घुसते और बंद पड़ी अलमारी की चाबी बनाते समय मकान मालिक की नजर बचाकर लाकर में रखे जेवर चोरी कर लेते थे। उन्होंने लुधियाना के अलावा अंबाला व जालंधर में भी चोरी की है। वह तूफान व रोनी को लुधियाना में छोड़कर यहां जेवर बेचने आया था।

 

Next Post

बैटरी की दुकान में लगी आग, लाखों के स्पेयर पार्ट्स जलकर हुए खाक

छिंदवाड़ा। सिंगोड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत खकरा चौरई रोड स्थित एक बैटरी की दुकान में तड़के 3:30 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। आगजनी से यहां रखी लाखों की बैटरी और आयल के साथ स्पेयर पार्ट्स जलकर खाक हो गए। देर रात हुई इस घटना के बाद कुछ लोगों ने […]