सीधी। जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चदैनिया में शनिवार की रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई है।
सूचना मिलने पर चुरहट पुलिस ने बोलेरो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया गया कि चदैनिया गांव निवासी अभिषेक पाण्डेय उर्फ मनू, आशीष तिवारी निवासी मिसरिगवां व सुमित जायसवाल बाइक क्रमांक एमपी 19 जेडए 7649 से वापस अपने घर जा रहे थे, रास्ते में बदैनिया मोड के पास बोलेरो क्रमांक एमपी 53 जेडएम 0957 के चालक ने टक्कर मार दिया, परिजनों को सूचना मिलने पर घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरहट ले जाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा अभिषेक पाण्डेय व आशीष तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल सुमित जायसवाल का उपचार चल रहा है।
चुरहट थाना पुलिस के द्वारा आरोपी बोलेरो चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279, 337 व 304 ए के तहत अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना की जा रही है।