हाथीनाला से बरामद हुआ चोरी का ट्रक, बिहार से चोर को गिरफ्तार कर लाई पुलिस

DR. SUMIT SENDRAM

सिंगरौली। बैढ़न के खनहना मार्ग में खड़े ट्रक को एक शातिर चोर ने पार कर दिया था।
सूचना मिलते ही मोरवा थाना प्रभारी ने टीम गठित कर ट्रक एवं चोर की पतासाजी के लिए रवाना किया।
जिसके बाद पुलिस ने चोरी का ट्रक यूपी सोनभद्र के रावट्सगंज हाथीनाल से बरामद करने में सफलता हासिल की है। चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया । जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
मोरवा पुलिस के अनुसार पिछले सप्ताह फरियादी जितेन्द्र मौर्या निवासी दुल्लापाथर निवासी खनहना ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका ट्रक क्रमांक एचआरएसएस एसी 3386 जो मेरे ड्राइवर द्वारा खनहना में रोड के किनारे खड़ा करके खाना खाने चला गया था। जहां कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया है। जिस पर थाना प्रभारी मोरवा तत्काल फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 303(2) बीएनएस कायम कर अपराधी की तलाश की जाने लगी ।

 

Next Post

अपने पति को खाना देने पैदल जा रही महिला को ट्रक ने मारी टक्कर, लोगों में भारी आक्रोश

सिंगरौली। कोतवाली बैढ़न के माजन मोड़ में अपने पति को खाना पहुंचाने पैदल जा रही एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुये टक्कर मार देने से महिला का हाथ कुचल गया है। इस घटना से लोगों में भारी नाराजगी भी दिखी है। जानकारी के मुताबिक ग्राम कचनी निवासी शालूदेवी […]