लोकशिक्षण संचालनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर ने किया सीएम राइज मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण

DR. SUMIT SENDRAM

डिंडौरी। लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी ने जिला मुख्यालय से सटे ग्राम धनुवासागर स्थित सीएम राइज मॉडल स्कूल का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने सीएम राइज मॉडल स्कूल के निर्माणाधीन भवन के गुणवक्ता कार्यों का अवलोकन किया।
उन्होंने निर्माण एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त भवन निर्मित करने को कहा जिससे कि मध्य प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना सर्वसुविधा युक्त सीएम राइज विद्यालय के भवन को जल्द से जल्द विद्यार्थियों के हितार्थ उपयोग में लाया जा सके।
जिसके बाद प्रदीप चतुर्वेदी पूर्व भवन में संचालित विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे।
सीएम राइज मॉडल स्कूल डिंडोरी में लोकशिक्षण संचालनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर प्रदीप चतुर्वेदी के प्रथम आगमन पर संस्था के समस्त कर्मचारियों की मौजूदगी में संस्था प्राचार्य जेएस मरकाम एवं प्रधानाध्यापक सुखदेव सिंह उद्दे ने प्रदीप चतुर्वेदी को तिलक वंदन कर गुलदस्ता भेंट किया।
जिसके बाद प्रदीप चतुर्वेदी ने विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता एवं अकादमिक गतिविधियों (दस्तावेजीकरण) का निरीक्षण करते हुए संस्था प्राचार्य जेएस मरकाम के साथ विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं एवं प्रायोगिक (भौतिकी व रसायन) कक्षों का अवलोकन किया।
कक्षा 11वीं व 12वीं (विज्ञान संकाय) के विद्यार्थियों से चर्चा के दौरान मार्गदर्शन स्वरूप उन्हें विद्यालय में शिक्षण कार्य के दौरान विषय वस्तु के संबंध में जो भी जानकारी विषय शिक्षकों द्वारा दी जाती है, उसको कॉपी में पहले नोट करना फिर अध्यापन कार्य करने की समझाइश भी दी गई, जिससे कि अगले दिन की कक्षा हेतु विद्यार्थियों का माइंड सेटअप हो सके।
कक्षा अवलोकन दौरान प्रदीप चतुर्वेदी द्वारा विद्यार्थियों से किए गए प्रश्नों का विद्यार्थियों से प्राप्त उत्तरों की सराहना किया गया। उन्होंने विद्यालय लीडर्स के कुशल नेतृत्व, शैक्षणिक कर्मियों के अथक परिश्रम और विद्यालय टीम द्वारा संपादित विद्यालयीन कार्यों की सराहना की एवं आगामी भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित किया।

 

Next Post

20+ Guidelines I Have Discovered From 100+ 1st Tinder Dates

You would like a lot more Tinder dates in addition to know how to make a good basic impression. No issue. After scanning this post, you’ll know simple tips to be successful on any basic or next big date. Significant: I’m sure you’re occasionally not sure what to book. So […]