सीधी। पुलिस के प्रदेश व्यापी रात्रि कांबिंग गश्त के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे 151 आरोपियों को सीधी पुलिस ने गिरफ्तार किया, साथ ही 51 गुण्डा बदमाश व 32 निगरानीशुदा बदमाशो को चेक कर हिदायत दिया गया एवं सीआरपीसी की धारा 41 की 99 नोटिस को तामील किया गया।
कांबिंग गश्त के दौरान अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये 4 प्रकरण मे 4.450 किलो ग्राम गांजा के साथ 141 लीटर शराब जप्त कर 17 प्रकरण पंजीबद्ध किये गए।
151 वारंटियों को गिरफ्तार कर सीधी पुलिस ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट किया है कि सीधी में कानून का राज है और अपराधी चाहे जितना शातिर हो अगर वह जिले की कानून व्यवस्था के साथ छेड़खाड़ करेगे वह सीधी पुलिस के शिकंजे से बच कर नही निकल पायेगे।
वही, सीआरपीसी की धारा 41 के तहत मिसलिनियस अपराध के एक दिन में 99 नोटिस तामिल किये गये।
उक्त समस्त कार्यवाही में पूरे जिले की टीम शामिल रही जिसमें समस्त थाना/चौकी/ पुलिस लाईन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल एक साथ दबिश देकर उक्त समस्त वारंटियो को गिरफ्तार करने में अपनी महती भूमिका का निर्वहन किये है, जिनके उत्साहवर्धन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा पूर्व में उद्घोषित इनाम राशि से पुरूष्कृत किया जायेगा।