मैहर। नगर पालिका मैहर में विभिन्न कार्यों का बिल पास करने की आवाज में ठेकेदार से बीस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए नगर पालिका मैहर के सीएमओ लालजी ताम्रकार को रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ दबोचा है।
लोकायुक्त ने सीएमओ के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया है और उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया है।
लोकायुक्त टीम की कार्यवाही सीएमओ के निज निवास मैहर में की गई है।
लोकायुक्त कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सीएमओ लालजी ताम्रकार के निज निवास पर ठेकेदार शिवेंद्र सिंह निवासी उचेहरा जिला सतना के उपस्थिति में उक्त कार्रवाई की गई है। ठेकेदार शिवेंद्र सिंह नेगेट दोनों लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायत में उल्लेख किया गया था कि नगर पालिका मैहर के सीएमओ लालजी ताम्रकार द्वारा उनके द्वारा किए गए काम का बिल पास करने के लिए तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग कर रहे हैं। उक्त मामले में ठेकेदार द्वारा पूर्व में दस हजार रुपए उन्हें दिए जा चुके हैं। शिकायत की जांच करने पर पता चला कि अभी भी लालजी ताम्रकार द्वारा बीस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जा रही है।
शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने 16 सदस्य टीम के साथ उक्त कार्रवाई करते हुए लालजी ताम्रकार को रंगे हाथ पकड़ लिया, उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया है। लोकायुक्त में मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।