जबलपुर। जुआ खेलने के लिए सबसे सेफ और अच्छी जगह है, भगवान का मंदिर। यह सोचकर जबलपुर में जुआरियों ने हनुमान मंदिर को जुआ खेलने का अड्डा बना रखा था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन पर विशेष टीम का गठन किया गया और मंदिर को चारो तरफ से घेरने के बाद 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने जुआरियों के पास एक लाख 10 हजार रुपए नकद जब्त किए है।
बताया जा रहा है कि जुआरियों ने लंबे समय से मंदिर परिसर को ही जुआ का अड्डा बना रखा था, जहां पर कि रात के अंधेरे में जुआ चलता था।
पुलिस कप्तान को जब यह जानकारी लगी तो उन्होंने अलग-अलग थाने के पुलिसकर्मियों की टीम बनाई, जिसके बाद देर रात हनुमान मंदिर में दबिश दी गई तो वहां पर 18 जुआरी जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह के निर्देशन पर यादव कालोनी चौकी प्रभारी (उनि) सतीश झारिया, आनंद नगर चौकी प्रभारी (उनि) दिनेश गौतम, थाना रांझी थाने के (उनि) शैलेन्द्र के नेतृत्व में थाना बेलबाग एवं पुलिस लाईन के बल के साथ योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गई।
दंगल मैदान हनुमान मंदिर परिसर में जुआरी ताश पत्तों पर रूपये की हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखकर कुछ लोगों ने भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।
पुलिस ने मौके से ललित सोनकर, राहुल सोनकर दोनो निवासी खटीक मोहल्ला, रोहित सोनकर निवासी भवानी चौक सिंधी केम्प बाबा टोला हनुमानताल, मनीष गुप्ता निवासी नरघैया कोतवाली, सूरज कोरी निवासी भानतलैया बेलबाग, शिवम जैन निवासी नर्मदा नर्सरी स्कूल के पास हनुमानताल, कुलदीप गुप्ता निवासी दीनदयाल चौक पेट्रोल पम्प के पास माढ़ोताल, सतीश जैन निवासी पंचशील टाकीज के पीछे मिलौनीगंज पुलिस क्वाटर के पास गोहलपुर, अमित सोनकर, जॉनी सोनकर दोनो निवासी खटीक मोहल्ला पानी की टंकी के पास भानतलैया बेलबाग, शैलेन्द्र चक्रवर्ती निवासी लकड़गंज टोरिया बेलबाग, शिवा उर्फ पवन सोनकर निवासी आकांक्षा अस्पताल के पीछे, नफीस अंसारी निवासी सिंधी केम्प बड़ी मदार टेकरी हनुमानताल, दिलीप कुमार राय निवासी आमनपुर गंगासागर, अमन सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकित सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग, अंकेश सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला, पंकज उर्फ रिंकू सोनकर निवासी खटीक मोहल्ला को पकड़ा।
पुलिस टीम द्वारा जुआरियों के पास से ताश के 52 पत्तों की 2 गड्डी, एक मटमैला रंग का रैगजीन कवर तथा नगदी 1 लाख 10 हजार रूपये जब्त करते हुये जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।