तेज रफ़्तार कार के ऊपर पलटा, हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

सिंगरौली। कोतवाली थानांतर्गत खुटार निवासी एक ही परिवार के चार लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि सब लोग कार से बनारस की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही राखड लोड हाइवा वाहन कार पर अचानक पलट गई, जिसके कारण कार में बैठे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई है।
यह हादसा सोनभद्र के रेनुकूट के पास का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक चारो मृतक एक परिवार के थे।
रामायण प्रसाद शर्मा उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खुटार में पदस्थ थे, उनके साथ दीपक कुमार शर्मा (भतीजा) रीता शर्मा (पत्नी), शुक्रवारी देवी (भाभी) सिंगरौली से बनारस की ओर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही राखड लोड हाइवा वाहन कार पर अचानक पलट गई। जिसके कारण कार में बैठे चार लोगों की मौके पर मौत हो गई।
यह हादसा सोनभद्र के रेनुकूट के पास का बताया जा रहा है।
बताया गया कि राखड़ लोड हाइवा वाहन तेज रफ्तार गति से जा रहा था तभी सामने से आ रही कार को देखकर हाइवा चालक नियंत्रण खो बैठा और अनियंत्रित होकर कार पर पलट गया। इस हादसे में कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि जिले के खुटार निवासी एक ही परिवार के चार लोग कार से बनारस जा रहे थे, जैसे ही सोनभद्र के रेनुकूट के पास पहुंचे तो हादसे का शिकार हो गए। जिसमें सभी लोगों की मौत हो गई है।

 

Next Post

थाना प्रभारी कुसमी ने जनता से किया सीधे संवाद, यातायात नियमों की दी समझाईश

सीधी। जिले के कुसमी थाना परिसर में थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैश के द्वारा कुसमी क्षेत्र के नागरिकों एवं क्षेत्रीय नेताओ लोगों को बैठक में उपस्थित होने के लिए आग्रह किया था। सीधी जिला पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिश अधीक्षक के आदेशानुसार कुसमी थाना प्रभारी भूपेश कुमार बैश ने कुसमी […]